NEWSPR डेस्क। भारत में कोरोना की थमी रफ्तार के बीच कोविड से जुड़ी एक नई खबर सामने आ रही। बता दें कि UK में मिले कोरोनावायरस के नए वैरिएंट XE ने भारत में भी दस्तक दे दी है। देश का पहला मामला मुंबई से सामने आया, जहां 376 सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग में एक केस XE पॉजिटिव मिला। इसके अलावा एक केस Kappa वैरिएंट का भी सामने आया है।
बता दें कि भारत में कोरोना के XE वेरिएंट से संक्रमण का पहला मामला सामने आने के बाद एक बार फिर से कोविड को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। मंगलवार को मुंबई में 230 सैंपल्स की जाँच हुई थी, जिनमें से 228 ओमिक्रॉन से संक्रमित थे, इनमें से एक XE और एक अन्य कापा वेरिएंट से संक्रमित था।
रिपोर्ट के मुताबिक ‘XE’ वेरिएंट ओमिक्रोन के दो संस्करणों BA.1 और BA.2 से मिलकर बना है। ये नया वेरिएंट पहली बार 19 जनवरी को यूके में पाया गया था। जिस तरह कोविड-19 के नए-नए रूप सामने आ रहे। उसी प्रकार व्यक्तियों में अलग-अलग लक्षण भी नजर आ रहे हैं।