News PR Live
आवाज जनता की

SCHOOL REOPENING:कोविड प्रोटोकॉल के साथ देश के कई राज्यों में 1 सितंबर यानी आज से फिर खुल गए स्कूल

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPRडेस्क।  कोरोना महामारी के चलते महीनों बंद रहने के बाद आज से कई राज्यों में एक बार फिर स्कूल खुल गए दरअसल कोविड मामलों की संख्या में गिरावट को देखते हुए आज से तमाम राज्यों में फिजिकल मोड में स्कूल खोले जा रहे हैं. इस दौरान राज्य सरकारों ने स्कूलों को कोविड-19 गाइडलाइंस का अनिवार्य रूप से पालन करने का सख्त निर्देश भी दिया है. बता दे की किन-किन राज्य में आज से स्कूल खुल रहे है।
तमिलनाडु राज्य में आज से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खुल गए हैं। तो वहीं 1 सितंबर यानी आज से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कक्षा 9 से 12वीं के छात्रो के लिए स्कूलों खोले जा रहे हैं। तो राजस्थान में 1 सितंबर यानी आज से 9वीं से 12वीं कक्षा के लिए स्कूल, विश्वविद्यालय, कॉलेजों और कोचिंग संस्थान खुल गए हैं. क्लासेज सेशन संचालित की जाएंगी और प्रत्येक सत्र में 50 प्रतिशत छात्रों को कक्षाओं में भाग लेने की अनुमति दी गई है. फिलहाल छोटी कक्षाओं के लिए स्कूल कब से खुलेंगे इस बारे में सरकार ने कोई घोषणा नहीं की है। यूपी में आज से प्राइमरी कक्षाओं (कक्षा 1 से 5) के लिए स्कूल खोल दिए गए हैं. इससे पहले राज्य में 9वीं से 12वीं कक्षा के स्कूल खोले जा चुके हैं. इस दौरान स्कूलों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य किया गया है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में आज से कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल खोल दिये गए हैं इससे पहले, सरकार ने कक्षा 9 से 12 के छात्रों को स्कूलों में जाने की अनुमति दी थी. छात्रों को स्कूल आने के लिए अपने माता-पिता से लिखित में मंजूरी लाना अनिवार्य होगा, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करना होगा।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.