गाजियाबाद में एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। बीते 24 घंटे में जिले में चार नए कोविड पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। संक्रमितों में एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, जिनकी उम्र 18 से 71 साल के बीच है।इनमें से एक युवती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी तीन संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।कैसे मिले ये मामले?स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, ये चारों मामले गाजियाबाद के अलग-अलग इलाकों से सामने आए हैं।
पहला केस: बृज विहार की 18 साल की लड़की को बुखार, खांसी और जुकाम की शिकायत थी। जांच के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दूसरा और तीसरा केस: वसुंधरा क्षेत्र के एक 71 वर्षीय बुज़ुर्ग और उनकी 64 वर्षीय पत्नी कोविड संक्रमित पाए गए हैं। ये दोनों हाल ही में बेंगलुरु से लौटे थे और फिलहाल घर में ही आइसोलेट हैं।चौथा केस: वैशाली में रहने वाली 37 वर्षीय महिला को कुछ दिनों से खांसी-जुकाम था। कोविड टेस्ट करवाने पर वह पॉजिटिव निकली और होम आइसोलेशन में है।स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों को दिए निर्देशमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को सतर्क रहने को कहा गया है।
अस्पतालों को कोविड बेड, जरूरी दवाएं और ऑक्सीजन सप्लाई की तैयारी फिर से शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।प्रशासन ने लोगों से की ये अपील:ज़रूरत होने पर मास्क पहनेंभीड़भाड़ वाली जगहों से बचेंसर्दी, खांसी या बुखार के लक्षण दिखें तो जांच कराएंपॉजिटिव पाए जाने पर तुरंत आइसोलेट होंसीएम योगी ने की समीक्षा बैठकमुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 21 मई को कोविड के नए उपवेरिएंट JN.1 और प्रदेश में बढ़ते मामलों को लेकर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो और हर ज़िला पूरी तरह अलर्ट पर रहे।