सीपीआई ने शताब्दी वर्ष समारोह का किया शुभारंभ, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लिया हिस्सा

Patna Desk

भागलपुर जिले के भीखनपुर स्थित नागेश्वर भवन में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) ने अपने शताब्दी वर्ष समारोह का भव्य आयोजन किया।वही कार्यक्रम का उद्घाटन सीपीआई के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व सांसद नागेंद्रनाथ ओझा ने किया।वही समारोह में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बतादे कि कार्यक्रम की शुरुआत पार्टी के झंडोत्तोलन से हुई, जिसके बाद कम्युनिस्ट आंदोलन में शहीद हुए नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई।

उनके तस्वीरों पर पुष्प अर्पित कर उनके बलिदानों और विचारधारा को याद किया गया।वही उद्घाटन के दौरान नागेंद्रनाथ ओझा ने सीपीआई के संघर्षों और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पार्टी ने सामाजिक न्याय, समानता और श्रमिक अधिकारों के लिए हमेशा अग्रणी भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि शताब्दी वर्ष का यह उत्सव पार्टी के ऐतिहासिक योगदान को जनता के सामने रखने और नई पीढ़ी को प्रेरित करने का अवसर है।वही इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और पार्टी की विचारधारा को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। समारोह को लेकर जिले में उत्साह का माहौल है।

Share This Article