नालंदा: जहरीली शराबकांड में मकानों को तोड़े जाने पर सीपीआई नेता ने दी धमकी, कहा- ‘तुम मकान तोड़ोगे,हम हाथ पैर तोड़ेंगे’

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा के सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के छोटी पहाड़ी मोहल्ले में पिछले 15 जनवरी को जहरीली शराबकांड से 12 लोगों की मौत के बाद यह मामला राजनीतिक तूल पकड़ लिया है। गौरतलब है कि प्रशासन के द्वारा कई घरों के ऊपर नोटिस भी चिपकाया गया है और उसे खाली करने का निर्देश दिया है। हालांकि प्रशासन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड की मुख्य अभियुक्त सुनीता मैडम के मकान सहित कई मकानों को तोड़ भी दिया गया है।

वहीं शेष 19 मकानों पर प्रशासन के द्वारा नोटिस चिपकाया गया था। जिसे तोड़ने के लिए अंचलाधिकारी दल बल के साथ जब घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद लोगों ने उन्हें खदेड़ दिया। इतना ही नहीं स्थानीय लोग भी अब प्रशासन के विरुद्ध आंदोलन छेड़ दिया है। इसी कड़ी में सीपीआई नेता मोहन प्रसाद ने अंचलाधिकारी को ही खुली चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि”लेफ्ट” करेगा “राइट”! तुम मकान तोड़ोगे,हम हाथ पैर तोड़ेंगे। CPI  नेता मोहन प्रसाद ने सीओ को खुले आम धमकी दी। कहा गरीबों का मकान तोड़ने आए तो हाथ पैर तोड़ देंगे। जहरीली शराब से हुई मौत के बाद जिला प्रशासन ने पहाड़ी पर बने अवैध मकान तोड़ने का मुहिम चलाया है।

नालंदा से ऋषिकेश की रिपोर्ट

Share This Article