सीवान में भाकपा माले ने निकाला मार्च, जिले में अपराध पर जताया आक्रोश

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सीवान में भाकपा माले के नेताओं ने आक्रोश मार्च निकाला है। पुरानी किला मैदान से बबुनिया मोड़ होते हुए जेपी चौक तक मार्च किया गया। मार्च को सम्बोधित करते हुए माले नेता जय शंकर पंडित ने कहा कि सीवान में आये दिन लगतार हत्याएं हो रही है लेकिन जिला प्रशासन हत्यारों को बेलगाम घूमने के लिए छोड़ देता है। साहिल और सहबल के मामला में भी उनके परिवार के लोग नामजद मुकदमा किया लेकिन सीवान पुलिस उन अपराधियों को गिरफ्तारी नही कर रही है और दो लोगो को गिरफ्तारी किया तो उन्हें छोड़ भी दिया। ये कहीं न कहीं साहिल और सहबल के हत्यारों को बचाने की कोशिश कर रही है जिला प्रशासन।

मार्च को सम्बोधित करते हुए आइसा जिला अध्यक्ष विकास यादव ने कहा कि सुशासन बाबू के सरकार में लगतार हत्या हो रही है, लेकिन एक भी हत्यारे को गिरफ्तारी नहीं होती है। इसे साबित होता है कि सत्ता के संरक्षण में और पुलिस प्रशासन के मिली भगत से हत्याएं हो रही है ।इस लिए इस मार्च के माध्यम से मांग किया जाता है कि साहिल और सहबल के हत्यारों को अभिलम्ब गिरफ्तार किया जाए ताकि साहिल और सहबल को न्याय मिल सके।

माले नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर 10 दिनों के अंदर हत्यारों को गिरफ्तारी नही होती है, तो भाकपा माले जिला प्रशासन को घेरने का काम करेगी। मौके पर आइसा जिला सचिव अनीस कुमार,मिथलेश पटेल,एजाज अंसारी सेनुलाह खान,नेमत खान,आदि सैकड़ो लोग मैजूद रहे।

सीवान से निरंजन की रिपोर्ट…

Share This Article