पुष्पा 2 के ट्रेलर को लेकर पटना के लोगों में क्रेज, खचाखच भरा गांधी मैदान

Patna Desk

अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है. अभिनेता ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है. इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ ही फिल्म से जुड़े कई अन्य कलाकार भी पटना में अपना जलवा बिखेरेंगे.Pushpa 2: दक्षिण भारत की सबसे आकर्षक अभिनेत्रियों में एक रश्मिका मंदाना रविवार को पटना आ रही हैं. अल्लू अर्जुन की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर आज रिलीज होने वाला है.अल्लू अर्जुन ने फिल्म का एक नया दमदार पोस्टर इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वह दोनों हाथों में कुल्हाड़ी लिए दमदार अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर आज शाम 6:03 बजे रिलीज किया जाएगा, जिसे लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है.

फिल्म के ट्रेलर का आधिकारिक लॉन्च पटना के गांधी मैदान में शाम 6:30 बजे होगा. हालांकि, यह कार्यक्रम शाम 5 बजे से शुरू होगा और रात 9 बजे तक जारी रहने की उम्मीद है. इसमें अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना के साथ ही फिल्म से जुड़े कई अन्य कलाकार भी पटना में अपना जलवा बिखेरेंगे. पुष्प 2 के हिंदी ट्रेलर लॉन्च के लिए पटना को चुनना अल्लू अर्जुन और फिल्म निर्माताओं द्वारा हिंदी भाषी क्षेत्रों में दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ाने के लिए उठाया गया एक साहसिक कदम है. वहीं पटना के लिए यह अपने किस्म का खास अनुभव होगा जब ‘पुष्पा 2: द रूल’ का ट्रेलर रिलीज भव्य कार्यक्रम में होगा. ये फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होगी.

Share This Article