बिहार सरकार ने CRCC को अध्यापन कार्य के लिए विद्यालय में किया विरमित, संकुल संसाधन केंद्र में तैनात हैं सीआरसीसी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार सरकार ने वर्तमान में कार्यरत सभी सीआरसीसी को तत्काल प्रभाव से अपने मूल विद्यालय में अध्यापन कार्य के लिए विरमित किया है। प्रखंड संसाधन केंद्र एवं संकुल संसाधन केंद्र में तैनात प्रखंड साधन सेवी एवं संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक के लिए यह आदेश जारी किया गया है। विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार के निर्देश पर यह कार्य होगा।

शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा है कि प्रखंड साधन सेवी एवं संकुल संसाधन केंद्र समन्वयक की उपादेयता के संबंध में अनुशंसा देने के लिए 3 अगस्त 2021 को कमिटी गठित की गई थी। उच्च स्तरीय समिति की बैठक 18 अगस्त 2021 को हुई । बैठक में की गई अनुशंसा के आलोक में सभी सीआरसीसी को तत्काल प्रभाव से विरमित किया जाता है। सीआरसीसी के प्रतिनियुक्ति के संदर्भ में किसी भी स्तर से निर्गत सभी आदेश तत्काल प्रभाव से निरस्त माने जाएंगे

अपर मुख्य सचिव ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को आदेश दिया है कि तत्काल प्रभाव से आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें। साथ ही 16 सितंबर 2021 तक सभी सीआरसीसी का प्रभार संकुल विद्यालय के प्रधानाध्यापक, विद्यालय प्रधान को हस्तांतरित कराते हुए प्रतिवेदन राज्य परियोजना निदेशक को उपलब्ध कराएं।

Share This Article