क्रिकेट प्रेमियों ने की संकट मोचन भगवान हनुमान की पूजा, भारत की जीत के लिए किया हवन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना कई वर्षों के बाद भारत बनाम पाकिस्तान के बीच टी-20 क्रिकेट मैच कुछ घंटों में शुरू होने वाला है. इस मैच में भारतीय टीम की जीत को लेकर प्रशंसकों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वही पटना के नाला रोड स्थित महावीर स्थान में उमड़े प्रशंसकों ने भारत की जीत की कामना करते हुए भगवान हनुमान के समक्ष हवन-पूजन किया. इसमें सभी उम्र के क्रिकेट प्रेमी शामिल थे.

दरअसल, क्रिकेट जगत में वर्तमान पीढ़ी के दिग्गज सितारों से सजी भारतीय टीम आईसीसी टी-20 विश्व कप में रविवार को होने वाले महा मुकाबले में अनजान चेहरों वाली पाकिस्तान टीम को एक बार फिर चित करने के लिए तैयार है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम का हौसला का बढ़ाने में राजधानी पटना के खेल प्रशंसक भी पीछे नहीं हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच मैच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के किसी भी टूर्नामेंट में आकर्षण का केंद्र होता है.

इसका कारण यह है कि दोनों देशों के बीच के रिश्तों को देखते हुए उनमें बहुत कम खेल गतिविधियां देखने को मिलती हैं. ऐसे में किसी आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की टीम आमने-सामने हो तो दर्शकों का उत्साह चरम पर होता है. पटना के लोगों में भी इस मैच को लेकर काफी उत्साह है. भारत की जीत को लेकर लोग भगवान से प्रार्थना भी कर रहे हैं.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article