औरंगाबाद बाइक सवार अपराधियों ने बीच बाजार में एक वृद्ध से 2 लाख 77 हजार रुपए छीन कर फरार हो गए l घटना नगर थाना क्षेत्र के रमेश चौक के पास की है बतायी जा रही है l प्रखंड के एकौना गांव निवासी पंचायत सचिव कामाख्या सिंह रमेश चौक स्थित स्टेट बैंक से 2 लाख 77 हजार रुपए सरकारी राशि निकाल कर अपने घर वापस जा रहे थे l तभी बाइक सवार अपराधियों ने हाथ से छीन कर फरार हो गए l पंचायत सचिव कामाख्या सिंह ने काफी शोर भी मचाई लेकिन तब तक अपराधी रुपए छीन कर फरार हो चुके थे l हैरत की बात तो यह है कि रमेश चौक पर 24 घंटा पुलिसिया चौकशी रहती है लेकिन उसके बाद भी अपराधियों ने इस छिनतई की घटना को आसानी से अंजाम दिया है l ऐसे में पुलिस पर भी सवालिया निशान खड़े होना लाजमी है l इधर पुलिस ने पूरे मामले की गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच की बात कही है