crime control – SSP ने अपराध नियंत्रण के लिए कई थानेदारों को लगीई क्लास, हत्या एवं लूट में फरार बदमाशों को करे गिरफ्तार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR DESK– क्राइम कंट्रोल को लेकर एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने थानेदारों को करी नसीहत दी 3 घंटे तक अपराध समीक्षा बैठक में एसएसपी ने कई अहम बिंदुओं पर चर्चा करते हुए अपराध रोकना तथा गंभीर मामलों में फरार चल रहे अपराधियों की अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश दिए वहीं सरस्वती पूजा और पैक्स चुनाव शांतिपुर हो इसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई है हर स्तर पर चौकसी बरतने की बात कही गई है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

प्रतिमा कहां कितनी विसर्जन होगी सूची बनाएं..

एसएसपी ने थानेदारों को निर्देश दिया है कि किस घाट पर कहां-कहां से और कितनी प्रतिमाएं विसर्जित होगी सभी थानेदार इसकी सूची तैयार कर ले की प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी प्रकार का हिंसा ना हो शांतिपूर्वक से प्रतिमा का विसर्जन हो और दंगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस सिविल ड्रेस में भी रहेगी जुलूस एवं डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध रहेगा.

वहीं एसएसपी ने बताया कि प्रत्येक माह थानेदारों को बुधवार को अलग-अलग वर्गों के साथ बैठक करने को आदेश दिया पहले बुधवार को आभूषण कारोबारियों के साथ बैठक की जाएगी इसमें उन्हें सुरक्षा के इंतजाम एवं सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा दूसरे बुधवार को पेट्रोल पंप मालिकों तथा मां के अंतिम बुधवार को अपार्टमेंट एवं लॉज मालिकों के साथ थानेदार बैठक करेंगे हर एक बिंदुओं पर समीक्षा की जाएगी.

Share This Article