NEWS PR DESK- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना पुलिस लगातार हथियारों की जखीरा बरामद कर रही है भयमुक्त चुनाव को लेकर पटना पुलिस लगातार अपराधियों पर शिकंजा कश्ती जा रही है।
आपको बता दे की पटना पुलिस ने ऑपरेशन जखीरा के तहत पश्चिम क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई की है मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बढ़िया पुलिस अधीक्षक पटना के नेतृत्व में और नगर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी पटना के निर्देश में या अभियान चलाया गया जिसमें 24 घंटे में ही कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मनेर थाना क्षेत्र का टॉप 10 सूची में शामिल है वहीं कुख्यात अपराधी नीतीश कुमार भी शामिल है जिसका लंबा अपराधी के इतिहास रहा है।
पटना पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह के अनुसार या अभियान पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत अपराध पर नियंत्रण और सामाजिक तत्वों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहा है पुलिस ने मनेर, सिंगरौली, नेउरा और दुल्हनिया बाजार थाना क्षेत्र में छापेमारी कर कुल चार अभिव्यक्ति की गिरफ्तारी की गई इसके पास से भारी मात्रा में अवैध सामान भी बरामद हुआ।
बताया जा रहा है कि चार अवैध देसी कट्टा 10 जिंदा कारतूस 1 किलो से अधिक मादक पदार्थ और 23515 रुपए बरामद किया गया गिरफ्तार सभी अभियुक्तों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह अवैध हथियारों की तस्करी तथा मादक पदार्थ व्यापार में संलिप्त है।