पटना में क्राइम अनकंट्रोल, अपराधियों ने पिता-पुत्र को मारी गोली, पिता की मौत, पुत्र घायल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में वारदात का सिलसिल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। कहीं ना कहीं अपराधी लूट, मर्डर, डकैती जैसे घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पटना में एक बार अपराधियों ने फिर से मर्डर की वारदात को अंजाम दिया है। अपराधियों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए पटना में पिता-पुत्र को गोली मार दी है। इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं पुत्र निजी क्लिनिक में गंभीर हालात में भर्ती है।

इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फ़ैल गई है। घटना पटना के खगौल थाना इलाके की है। जहां जमालुद्दीन चक में रेलवे ड्राइवर के घर में घुसकर चार अपराधियों ने बाप-बेटे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी जिसमे पिता को बचाने आए बेटे को भी गोली मारकर अपराधियों ने घायल कर दिया।

घायल बेटे का दानापुर के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। जिसमें जमालुद्दीन चक के रहने वाले सतेन्द्र कुमार सिंह की मर्डर कर दी गई है। जबकि घटना में उसका बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि देर रात चार अपराधी उसके घऱ में घुस आए और रेलवे में ड्राइवर सत्येंद्र के पिता के ऊपर फायरिंग शुरू कर दी।

गोलियों की आवाज सुनकर पिता को बचाने आए बेटे को भी अपराधियों ने गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही फ़ौरन मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। खगौल थाना प्रभारी से मिली जानकारी के मुताबिक मामला जमीनी विवाद का है उन्होंने बताया कि जल्द ही इस वारदात में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article