50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को देख करने लगा था फायरिंग!

Patna Desk

गया में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ ! मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली लगी है 50 हज़ार का इनामी अपराधी प्रहलाद मांझी उर्फ पगला मांझी मुफस्सिल थाना के पुलिस ने डेल्हा थाना के लोको कॉलोनी में कुछ दिनों से पुलिस से भाग कर रह रहा था.

गुप्त सूचना से पता चला तों मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर रेड की इस दौरान पुलिस को देखकर अपराधी फायरिंग कर भागने लगा दोनों तरफ से फायरिंग में पगला मांझी को लगा पैर में गोली लगी है वही अपराधी मुफस्सिल थाना के रहने वाला था.

Share This Article