भागलपुर में 3 गैंगवार अपराधी गिरफ्तार, डीएसपी ने अवैध बालू खनन के आरोपियों को भी पकड़ा, हथियार जब्त

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। सुल्तानगंज में वरिय पुलिस अधिक्षक के निर्देश पर डीएसपी डॉ.गौरव कुमार को बड़ी सफलता मिली हैं। डीएसपी ने भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के बालू घाट रोड में छापेमारी अभियान में एक गैंगवार को गिरफ्तार किए हैं। वहीं डीएसपी डॉ.गौरव ने बताया कि अपराधियों का गैंगवार को गिरफ्तार किए हैं। पुलिस कि नजर ऐसे अपराधियों पर पहले से चल रही थी। बडी मुशकिल से गिरफ्त मे आया हैं।

बताया जा रहा है कि अपराधी मोटरसाइकिल से भाग रहे थे। तभी बालू घाट से गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें मोटरसाइकिल सवार तीन अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। डीएसपी ने बताया कि तीन अपराधियों में से एक गैंगवार अपराधी हैं। इन अपराधियों का नाम छोटु कुमार, प्रियांशु कुमार चौधरी, चिंटू कुमार हैं। इनके पास से एक लोडेड देसी पिस्टल,पांच जिंदा कारतुस,विदेशी शराब ,रॉयल स्टेज मात्रा 375 एम.एल.बरामद किए गए हैं। साथ ही अजगैबीनाथ मंदिर के पीछे बालू अवैध खनन के मामले मे दो ट्रक्टर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किए गए हैं। जिसमें सुरज कुमार पिता कामो तांती कमराय,रामपुर,दुसरा किशोर.कुमार पिता उमेश यादव कोरिया मासुमगंज,असरगंज, लुचो मंडल.पिता भोला मंडल जयनगर को गिरफ्तार किए गया है। छापेमारी अभियान में बजरादल के प्रभारी पुलिस अवर.निरक्षक अशोक कुमार सिंह,थानाध्यक्ष लाल बहादुर सहित थाना के कई पुलिस कर्मी शामिल थे।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह, भागलपुर

Share This Article