बेगूसराय में लॉकडाउन खुलते ही अपराधियों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया है। अपराधियों ने हथियार के बल पर एक जेवर दुकान से लाखों के जेवरात लूट लिये। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के तेघड़ा बाजार की है। अपराधियों के द्वारा लूट की वारदात महज थाना से 500 मीटर की दूरी पर दिन के 2:30 से 3:00 के बीच दी गई। लूट के दौरान अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग भी की, गनीमत यह रही कि दुकानदार बाल-बाल बच गया। पुलिस ने घटनास्थल से चार खोखा भी बरामद किया हैं। अपराध की इस घटना के बाद जहां लोगों में दहशत का माहौल है। वहीं लोग पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहे हैं।
बेगूसराय जिले का तेघड़ा थाना क्षेत्र का तेघड़ा बाजार उस वक्त गोलियों की तरतराहट से गूंज उठा जब दो बाइक पर छह की संख्या में बाइक सवार अपराधि हरिहर बाबु कि सोने चांदी की दुकान के सामने आ धमके और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। घटना के वक्त जहां दो अपराधी बाहर गोलीबारी कर रहे थे वहीं चार अपराधी दुकान के अंदर घुस गए और दुकान में रखे लाखों के जेवरात लूट लिये। जेवरात लेकर हथियार लहराते गोलीबारी करते फरार हो गए।
इस दौरान स्थानीय दुकानदारों के द्वारा छिपकर रोड़े भी बरसाए गए, लेकिन अपराधियों के द्वारा गोली चलाने की वजह से दुकानदार सामने नहीं आए। अपराधियों की यह सारी करतूत दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। दिनदहाड़े इस वारदात से जहां पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों में भय का माहौल व्याप्त है, हालांकि पुलिस सीसीटीवी फुटेज की बिनाह पर जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का दावा कर रही है। लेकिन अब देखने वाली बात होगी कि पुलिस अपनी मुहिम में कब तक कामयाब हो पाती है।