अपराधियों ने पुलिस को दी चुनौती, स्वर्ण व्यवसायी का कर लिया अपहरण, जाँच में जुटी पुलिस

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आरा के एक बड़े स्‍वर्ण व्‍यवसायी के पिता का गुरुवार को अपहरण कर लिया गया। बताया जा रहा है की भोजपुर जिले के मुख्‍यालय आरा टाउन थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-पटना राजमार्ग से सटे बलुअहिया स्थित मार्केट के समीप से बड़े आभूषण व्यवसायी के अधिवक्ता पिता को अगवा किए जाने का मामला सामने आया है। इनके परिवार की आरा में तीन और पटना में दो बड़ी आभूषण दुकानें हैं।

घटना के बारे में बताया जा रहा है की एक निजी मार्केट के पास से उनकी बाइक लावारिस हालत में बरामद की गई है। बताते चलें की गायब हरिजी गुप्ता महाजन टोली नंबर -एक के निवासी हैं। वे पेशे से सिविल कोर्ट के अधिवक्ता हैं। इनकी आरा में हरिनारायण ज्वेलर्स, हरिकेश ज्वेलर्स व कंचन ज्वेलर्स तथा पटना में हरिओम ज्वेलर्स व शिवम ज्वेलर्स नामक दुकानें हैं।

इसे लेकर उनके आभूषण व्यवसायी पुत्र उदय प्रकाश कुमार गुप्ता ने संबंधित थाना में अपहरण की प्राथमिकी कराई है। इधर, आभूषण व्‍यवसायी संघ इस मामले को लेकर सक्रिय हो गया है। गुरुवार की देर शाम अन्य व्यवसायियों समेत स्वजन भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह भी मिले। एसपी ने कांड को गंभीरता से लेते हुए डीआइयू एवं तकनीकी सेल को भी लगाया है।

बताया जा रहा है कि मार्केट के दुकानदार से किराए को लेकर विवाद की बात भी सामने आ रही है। दो दुकानदारों एवं एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है। अमर नामक दुकानदार की भी तलाश की जा रही है। उसका मोबाइल बंद है। उसका अंतिम टावर लोकेशन बक्सर के गरहथा बता रहा है। वहीं अपहृत का अंतिम टावर लोकेशन बिहिया पाया गया है।

अपहृत अधिवक्ता के बेटों उदय प्रकाश, जय प्रकाश संजय गुप्ता की पांच आभूषण दुकानें हैं। तीन आरा और दो राजधानी पटना में हैं। बेटे उदय प्रकाश गुप्ता ने मारपीट कर अगवा किए जाने का आरोप लगाया है।

Share This Article