पटना में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज सुबह करीब 5:00 बजे पीरबहोर थाना क्षेत्र के पास, पीएमसीएच के सामने स्थित भोजपुर फार्मा पर गोलीबारी की घटना सामने आई।अपराधियों ने रंगदारी न देने पर दुकान पर गोलियां चलाईं। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले अपराधियों ने दुकानदार से रंगदारी की मांग की थी और मना करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।
घटनास्थल से पुलिस ने दो खोखे बरामद किए हैं। गोलीबारी की यह घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हैरानी की बात यह है कि अपराधियों ने यह वारदात थाना से कुछ ही दूरी पर अंजाम दी।पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान की जा रही है।