NEWSPR डेस्क। पटना के फतुहा में इन दिनों बदमाशों के हौसले बुलन्दी पर हैं। मंगलवार को फतुहा के पुरानी चौक बाजार में शाम 7 बजे के आसपास शराब के नशे में बाइक से आए अपराधियों ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत कायम कर दिया।
सूचना मिलते ही तुरंत पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन तबतक सभी अपराधी फरार हो चुके थे। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ खोखे भी बरामद किये हैं. कुछ दिन पहले नोहटा पुल पर भी अपराधियों ने फायरिंग कर तांडव मचाया था।
दुकानदारों ने बताया कि इधर पुलिस गश्ती नहीं आती है जिससे इस तरह की घटना हो रही है. वही फायरिंग की घटना से सभी दुकानदारों में दहशत का माहौल है. दुकानदारों ने नियमित और प्रभावी गश्ती की मांग की है.