News PR Live
आवाज जनता की

पटना में अपराधियों ने जिम ट्रेनर को गोलियों से भूना, 4 गोली लगने के बावजूद खुद स्कुटी चलाकर पहुंचा PMCH, डॉक्टर की बीवी बतायी जा रही साजिशकर्ता

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। 

अपराधियों ने जिम ट्रेनर को गोलियों से भूना : बिहार में मर्डर का ग्राफ नहीं थम रहा है। हत्याओं का दौर जारी है। अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। राजधानी पटना भी इससे इतर नहीं है। इतना ही नहीं, अपराधी इतने बेखौफ हो गए हैं कि पटना के पॉश एरिया में आसानी से मार दे रहे हैं। अपराधी किस कदर से बेखौफ हो गये हैं इसकी बानगी कदमकुआं में देखने को मिली। शनिवार सुबह अपराधियों ने एक जिम ट्रेनर को गोलियों से भून डाला। उसे 4गोली मारी गई है। ट्रेनर का नाम विक्रम सिंह है। हालत गंभीर है। वारदात कदमकुआं थाना के तहत बुद्ध मूर्ति इलाके की है।

4 गोली लगने के बाद भी खुद स्कुटी चलाकर पहुंचा PMCH : वारदात के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मच गई। सुबह-सुबह गोलियों की गूंज से पूरा इलाका थर्रा उठा। जब लोगों ने गोलियों की आवाज सुनी तो बाहर निकले। अपराधी भागते देखे। बताया जा रहा है कि अपराधी 5 की संख्या में थे। सभी एक-एक गोली मारी है। लेकिन ये जिम ट्रेनर का जज्बा ही था कि वो अभी भी जिंदा है, जिन्दगी और मौत की जंग लड़ रहा है। उसे 4 गोलियां लगी है। इसके बावजदू वो खुद स्कुटी चलाकर अस्पताल पहुंचा। वो जख्मी हाल में ही एक अस्पताल में इलाज न होने के बाद दूसरे अस्पताल में पहुंचा। हालांकि अभी उसकी हालत गंभीर है।

- Sponsored -

- Sponsored -

प्रेम प्रसंग में गोली मारने की आशंका, डॉक्टर की पत्नी का सामने आ रहा नाम : अपराधियों ने जिम ट्रेनर को क्यों गोली मारी अभी तक इस मामले का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन जिम ट्रेनर के पिता जो बता रहे हैं, उसके अनुसार मामला अवैध संबंध से जुड़ा प्रतित हो रहा है। इसमें एक डॉक्टर की पत्नी का नाम सामने आ रहा है। हालांकि इस बात की पुष्टी अभी पुलिस की ओर से नहीं की गई है। ये जिम ट्रेनर के पिता का आरोप है। बताया जा रहा है कि उनके जिम में शहर के एक डॉक्टर की पत्नी ट्रेनिंग के लिये जाती थी, वहां विक्रम उन्हें ट्रेनिंग देता था। इस दौरान दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। बिक्रम भी शादी शुदा है, जिस वजह से प्रेम प्रसंग को रफ्तार नहीं मिली। अवैध संबंध होने के बावजदू युवक पीछे हट गया। युवक के पिता ने उस महिला पर शक है, उनका कहना है कि महिला ने उनके बेटे की हत्या की साजिश रची है। पुलिस ने फिल्हाल उस डॉक्टर और उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।

सीसीटीव फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस की टीम : विक्रम सिंह और उसका परिवार मूल रूप से बांका जिला का रहने वाला है। वारदात स्थल से कुछ दूरी पर ही उसका घर है। वहां किराए के मकान में परिवार रहता है। सुबह 25 वर्षीय विक्रम अपने घर से जिम जाने के लिए स्कूटी से निकला था। बुद्ध मूर्ति के पास 3 अपराधी हथियार लेकर पहले से खड़े थे। जैसे ही स्कूटी सवार विक्रम उनके नजदीक आया अपराधियों ने पिस्टल निकालकर बैक टू बैक गोली चलानी शुरू कर दी। गोली लगते ही विक्रम वहीं गिर गया, जबकि अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल विक्रम सिंह को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। वहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। पांच बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रही है।

पीठ, पेट और हांथ में लगी है 4 गोलियां : जानकारी के मुताबिक 25 वर्षीय विक्रम सिंह स्थानीय जिम में ट्रेनर हैं। शनिवार की सुबह वह घर से स्कूटी पर सवार होकर जिम जा रहे थे। सुबह करीब छह बजे जैसे ही वे लोहा सिंह गली इलाके में पहुंचे तो पहले से घात लगाए पांच हथियारबंद अपराधियों ने उनपर गोलियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिम ट्रेनर को पीठ, पेट और हाथ में चार गोलियां लगी है। गोली लगने से जिम ट्रेनर बुरी तरह घायल हो गए। जिसके बाद जिम ट्रेनर खुद स्कूटी चलाकर अस्पताल पहुंचे और उन्हें वहां भर्ती कराया गया। वारदात के बाद अपराधी फरार होने में सफल हो गए। गोली चलने की घटना से इलाके के लोग दहशत में आ गए। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर सीटी एसीपी व अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सहित कदमकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से कारतूस के खोखे और अन्य सबूत एकत्र किए हैं। जिम ट्रेनर के स्वजनों का बयान दर्ज किया जा रहा है । विक्रम सिंह को गोली क्यों मारी गई। फिलहाल पुलिस कारणों की जांच कर रही है। बहरहाल इस तरह की घटना ने एक बार फिर पटना पुलिस के समक्ष चुनौती खड़ी कर दी है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट… 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.