अपराधियों का कहर: पुलिस बताकर घुसे, बंधक बनाकर कि 10 लाख लूट

Patna Desk

गया के बेलागंज थाना क्षेत्र के लालगंज गांव में रात करीब 1 बजे 12 की संख्या में रहे अपराधियों ने एक घर को निशाना बनाया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि सभी अपराधी खुद को पुलिस बताकर घर में घुसे और पूरे परिवार को एक कमरे में बंद कर दिया। इसके बाद आराम से 10 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति लेकर फरार हो गए। पुलिस मामले कि जांच कर रही है।पीड़ित प्रवीण कुमार ने बुधवार को बेलागंज थाने में लिखित शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि अपराधियों के पास हथियार भी थे और सभी ने मुंह ढंक रखा था। पहले दरवाजा खटखटाकर बोले कि वे पुलिस की रेड मारने वाली टीम से है। घर वाले कुछ समझ पाते इससे पहले ही सबको एक कमरे में बंद कर दिया गया।

फिर घर में घंटों खंगाल कर नकदी, गहने और कीमती सामान समेट कर ले गए।घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं इलाके में बढ़ती जा रही हैं और पुलिस की गश्ती न के बराबर है।बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और तकनीकी टीम भी लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।बेलागंज के लोगों ने रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर लगाम लग सके.

Share This Article