NH-30 पर फिर एक्टिव हुए अपराधी, दीदारगंज टॉल प्लाजा के पास पिस्टल दिखा कार लूटी और हो गए फरार

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। पटना में नेशनल हाइवे पर फिर से अपराधी एक्टिव हो गए हैं। हथियार के बल पर कार लूट की एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। कार लूट का यह मामला दीदारगंज थाना के तहत नत्था चक गांव के पास का है। वारदात दीपावली के रात की है। नालंदा जिले के नगरनौसा के रहने वाले सुमित कुमार परिवार के एक सदस्य को लेकर पटना आ रहे थे।

नेशनल हाइवे-30 पर सन्नाटा पसरा हुआ था। सुमित दीदारगंज टॉल प्लाजा से करीब दो किलोमीटर पहले ही थे कि अचानक एक बाइक सामने आ गई। उसपर तीन अपराधी बैठे थे। अपराधियों ने पहले हाथ देकर कार रुकवाया, फिर सीधे पिस्टल तान दिया। इसके बाद कार से दोनों को उतारकर बाहर कर दिया।

फिर एक अपराधी कार में बैठा और सीधे टॉल प्लाजा के तरफ फरार हो गया। बाकी दोनों अपराधी भी बाइक से फरार हो गए। भागने के पहले अपराधियों ने सुमित और उसके साथी का मोबाइल भी लूट लिया था। परेशान सुमित ने दीदारगंज थाना पहुंच कर इस मामले की जानकारी पुलिस को दी। उसके बयान पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस लगातार अपराधियों की खोज में लगी है। टॉल प्लाजा और आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगालने में लगी है।

Share This Article