अपराधियो के गोलियो की तडतडाहट से एक बार फिर कोयलांचल मे खौफ पसर गया है। लेवी न दे रहे आर के टीसी कोल टरासपोर्टिग कंपनी के साइड इंचार्ज 40 वर्षीय सतीष ठाकुर और सहयोगी 28 वर्षीय यशवंत पाडे को दिनदहाडे गोली मार दी। यह गोली दोनो कर्मियो की जाघ मे लगी।
यह घटना मगध रोड बसरिया के पास उस समय हुई जब दोनो कैपर गाडी से मगध की ओर जा रहे थे। बताया गया कि घटना का अजाम देकर अपराधी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये। दोनो कर्मी किसी भी खतरे से बाहर है।
इस्पेक्टर प्रमोद पांडे के अनुसार संभवतः तीन बाइक पर सवार होकर अपराधी आये थे इसमे दो अपराधियो ने गोली चलायी बाकी सब झाडियो मे छिपे थे। पुलिस ने गोली का तीन खोखा बरामद किया है। इधर घटना के बाद एसपी ऋषभ झा, डीएसपी विकास पांडे ने घटना स्थल का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार आर के टीसी कंपनी के साइड इंचार्ज शतीस ठाकुर अपने एक सहयोगी के साथ मगध की ओर जा रहे थे।तभी पहले से घात लगाये अपराधियो ने चार पहिया वाहन कैपर को रोका और गोलिया बरसा दी।
इससे बसरिया चौक पर अफरा तफरी मच गयी। सौभाग्य है कि गोली दोनो के पैर के जाघ मे लगी। इस घटना से गाडी डराइवर शोनू बाल बाल बच गया।इधर घटना के बाद दोनो को आरंभिक जाच के बाद रांची रेफर कर दिया गया है। इस घटना के पूर्व 13 अप्रैल की रात इसी कंपनी के दो हाइवा भी फूका गया था। घटना के पीछे लेवी बताया जा रहा है। इधर घटना के बाद अपराधियो ने लिखित पर्चा छोडा है जिसमे अमन साव गिरोह के नाम का उल्लेख है।
ईस्पेक्टर प्रमोद पांडे ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस घटना का अजाम मो शाहरुख असारी के गिरोह के लोगो ने दिया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस के अनुसार शाहरुख केरेडारी थाना क्षेत्र के बुणडू का निवासी है। बताया गया कि घटना के बाद पुलिस ने उसके घर मे भी सर्च अभियान चलाया है।
अधिकारियो की माने तो घटना का गोलिया तो दो अपराधियो ने चलायी पर इसमे आधा दर्जन अपराधी शामिल थे।इधर इस घटना से एक बार फिर कोयलांचल मे खौफ पसरा हुआ है। बता दे कि आर के टीसी कंपनी आम्रपाली से कोयला उठा कर मगध के फुलबसिया रेलवे साइडिग मे अनलोड करती है ।