मुंगेर में अपराधियों ने मैट्रिक छात्र का हाथ-पैर बांधकर काटा गला, अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

NEWSPR डेस्क।  मुंगेर में अज्ञात अपराधियों ने 16 वर्षीय किशोर की गला रेतकर हत्या करने का प्रयास किया है। मामला धरहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझर कोल काली का है जहां युवक का हाथ पैर बांधकर गले पर धारदार हथियार से हमला किया गया। उसके बाद युवक को सड़क पर छोड़कर अपराधी फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने के बाद धरहरा थाना पुलिस पहुंची और युवक को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। युवक मैट्रिक परीक्षा देकर दोस्तों के साथ घूमने गया था। इस मामले में एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। डीएसपी ने जांच की बात कही।

जानकारी के अनुसार घायल युवक रूपेश जमालपुर थाना क्षेत्र के नया गांव निवासी पेशे से सदर अस्पताल सफाई कर्मी गणेश राउत का बड़ा बेटा है।  पुलिस ने परिजनों को सूचित किया। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। वहीं इस मामले में घायल युवक के परिजनों ने बताया कि रूपेश इसी वर्ष मैट्रिक की परीक्षा दिया था और बुधवार को ही परीक्षा समाप्त हुई थी। उन्होंने बताया कि सुबह 11 बजे घर से नास्ता कर के निकला था और अभी पुलिस ने घटना की सूचना दी। जिसके बाद हमलोग यहां पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि हमलोगों को नहीं पता है कि ये मेरे बच्चे के साथ किसने क्या किया है।

मामले में सदर डीएसपी नंदजी प्रसाद ने बताया कि धरहरा थाना क्षेत्र के अमझर कोल काली के पास से घायल अवस्था में एक युवक के होने की सूचना मिली। जिसके बाद धरहरा थाना पुलिस द्वारा उसे लाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि युवक के गले पर तेज धारदार हथियार से वार किया गया था। जिससे युवक का गला कट गया है। युवक बोलने की स्थिति में नहीं है। उसने पुलिस को अपराधियों का नाम लिख कर दिया है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। जिसमें से एक को पुलिस हिरासत में ले ली है ।  पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article