दुकान कर्मी से दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्टल के बल पर की छिनतई

Patna Desk

राजधानी पटना में दिनदहाड़े 4 लाख 30 हजार रुपए की छिनतई की घटना को लेकर पटना पुलिस के कार्य शैली पर सवाल खड़ा हो गया है। दरअसल पूरा मामला कंकड़बाग थाना क्षेत्र का है। जहां सागरमल दुकान के कुर्मी चंदन कुमार से दिनदहाड़े अपराधियों ने पिस्टल के बल पर छिनतई कर फरार हो गया है।

घटना के बाद पूरा इलाके में हरकम मच गया। वही घटनास्थल पर पहुंची कंकड़बाग थाना की पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। वही कंकड़बाग थाना अध्यक्ष ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया है कि घटना दिन के 12:00 बजे के आसपास की है जब सागरमल दुकान के कर्मी बैंक में रुपये जमा करने पहुंचा था। उससे पहले ही अपराधियों ने पिस्टल के बल पर साढे चार लाख रुपया की छिनतई कर लिया गया है। जिसकी जांच की जा रही है जल्दी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Share This Article