NEWSPR डेस्क। पटना पुलिस के साथ किसी भी मामले की जांच में ट्रेंड डॉग की भूमिका जगजाहिर है. इसी उद्देश्य से अब बिहार में अपराधों पर लगाम लगाने और जांच की गुत्थियों को सुलझाने के लिए पबजी, सिंबा, शेरू, ड्यूक और तेजा मददगार साबित होंगे. ये सभी ट्रेंड डॉग हैं, जो सोमवार को विधिवत तरीके से बिहार पुलिस के साथ ज्वाइन हो जायेंगे.
बिहार पुलिस को अब किसी भी मामले की जांच करने में सहूलियत होगी. डॉग स्क्वायड में शामिल होने वाले ये सभी कुत्ते पूरी तरह से प्रशिक्षित किये गये हैं. इन्हें इनके हैंडलर के साथ पिछले छह माह से हैदराबाद में ट्रेनिंग दी गयी है. ये अपने नस्ल की खासियत के लिए भी जाने जाते हैं. इसमें बेल्जियम शेफर्ड व लेब्रा नस्ल के डॉग्स भी शामिल किए गए हैं.
बेल्जियम शेफर्ड नस्ल के डॉग की खासियत होती है कि वो लंबी छलांग लगाने में माहिर होते हैं. इसके अलावा सूंघने की शक्ति भी इनमें तेज होती है. डॉग स्क्वॉयड में शामिल इनकी खासियत का फायदा बिहार पुलिस को नारकोटिक्स और बम ट्रैकिंग आदि में भी मिलेगा. इन्हें इसका विशेष प्रशिक्षण दिया गया है.
बिहार में लागू शराबबंदी को सख्ती से लागू करने में भी इन कुत्तों की बड़ी भूमिका रहेगी. इनकी मदद से अब शराब तस्करों की भी शामत आयेगी. करीब डेढ़ साल पहले बिहार पुलिस ने 20 स्निफर डॉग्स खरीदे थे जो शराब पकड़ने में ही माहिर हैं.
पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…