वैशाली में करोड़ों की लूट: बेखौफ लुटेरों ने आदित्य ज्वेलर्स में लूट को दिया अंजाम, 8 लाख कैश समेत करोड़ों का जेवर लेकर फरार, CCTV डीवीआर भी नोच ले गए साथ

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। वैशाली में बेखौफ लुटेरों ने करोड़ों रुपए की ज्वेलरी की लूट को अंजाम दिया है। शनिवार देर शाम अपरा‌धियों ने हाजीपुर ‌के ‌अनवपुर स्थित आदित्य ज्वेलर्स में करोड़ों रुपए की लूटपाट की है। बता दें कि अपराधी वहां से आठ लाख के लगभग ‌कैश और करोड़ों ‌रूपये के जेवरात लूट कर फरार ‌हो गये।

इसके ‌साथ ही सीसी टीवी की ‌डीवीआर भी नोंच कर अपने साथ ले गए। इस बड़ी लूटपाट की सूचना मिलने पर हाजीपुर ‌पुलिस और एसपी ‌वै‌शाली मनीष कुमार घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की।

बता दें कि जिला मुख्यालय और हाजीपुर ‌का सबसे व्यस्त क‌हा जाने वाला इलाका अनवरपुर ‌में ऐसी लूट ‌की घटना आश्चर्य ‌की बात ‌है।

वैशाली से नागमणि की रिपोर्ट

Share This Article