NEWSPR Desk, Patna : राज्य में रविवार 9 मई से 18 – 45 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू हो गया है। शहर में वक्सीनेशन सेंटर की कमी होने की वजह से सेंटरों पर उम्मीद से ज्यादा भीड़ उमड़ रही है। एक ही सेंटर पर 18 से 45 वर्ष के लोगों के साथ 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का भी टीकाकरण किया जा रहा है। इस कारण से भीड़ और बढ़ गई है। प्रशासन कोरोना टीकाकरण के दौरान दो गज की दूरी का पालन करने में फेल है। कहीं कोई व्यवस्था नहीं हो पा रही है।
इस महामारी से बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाने की हिदायत दी जा रही है। लेकिन इस वैक्सीन के लिए अब जगह-जगह भीड़ उमड़ने लगी है ऐसे में संक्रमण का खतरा और भी बढ़ गया है। पटना में 18 से 44 वर्ष वालों के लिए 43 केंद्र बनाए गए। सोमवार को 4,400 ऑनलाइन बुकिंग में 3,693 व्यक्तियों ने टीका लिया है।
राज्य में अब तक 81,81,939 लोगों ने टीका लगवाया है। सोमवार को राज्य में 1,24,748 लोगों ने कोरोना का टीका लिया। 18 साल से 44 साल के बीच 60,615 लोगों ने टीका लगवाया। वहीं 45 वर्ष से उपर के 20,349 लोगों ने टीका लगवाया। दूसरी खुराक लेने वालों की संख्या सोमवार 41,900 रही, इसमें 45 वर्ष से उपर के 41,140 लोग शामिल हैं।