काली पूजा को लेकर विभिन्न मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

Patna Desk

भागलपुर मैं काली पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है जिले के इशाकचक बुढ़िया काली जंगली काली बबलपुर की बम काली पुलिस जिला नवगछिया के वीहपुर काली भागलपुर की पार्वती मां काली भागलपुर जिले में कुल 187 प्रतिमा स्थापित की जाती है जिसमें 84 प्रतिमाएं जो शोभा यात्रा में शामिल होती है यह सभी लाइसेंस धारी होती हैं अगर हम बात करें काली विसर्जन शोभा यात्रा की जो भागलपुर का भव्य होता है जिस तरह से मुंगेर में मां दुर्गा की शोभा यात्रा भव्य होती है.

जिस तरह से मुंबई में गणेश पूजा का विसर्जन शोभायात्रा भव्य होता है इस तरह से भागलपुर में मां काली विसर्जन शोभा यात्रा भव्य होती है काली प्रतिमा भागलपुर जिले के और नौगछिया पुलिस जिले के कई जगह पर स्थापित की जाती है जिले के विभिन्न काली मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है। खासकर महिलाएं की भीड़ खोईचा बढ़ाने के लिए सुबह से ही ज्यादा देखी जा रही है जिले के कई मंदिरों में बलि प्रथा का भी प्रचलन है इसको लेकर बलि देने वाले श्रद्धालुओं की भी अच्छी खासी भीड़ देखी जा रही है बबलपुर की काली प्रतिमा समूचे बिहार में सबसे बड़ी प्रतिमा का निर्माण समिति के द्वारा किया जाता है तो वही इस बार इसाकचक काली मंदिर में दक्षिणेश्वर काली का पंडाल बनाया गया है। आपको बता दें कि समूचे भागलपुर जिले में लगभग डेढ़ सौ से ज्यादा जगह पर काली पूजा मनाया जा रहा है।

Share This Article