छठ पर्व को लेकर भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Patna Desk

भागलपुर लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर गंगा स्नान करने के लिए भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने के लिए छठ वर्तियों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है.

भागलपुर, बांका, मुंगेर सहित आसपास के कई जिलों एवं पड़ोसी राज्य झारखंड से काफी संख्या में छठवर्ती भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर स्नान कर आज से छठ पूजा की तैयारी में जुट जाएंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार छठ पूजा से पहले गंगा स्नान करना बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. गंगा स्नान के बाद शुद्धता नियम निष्ठा के साथ छठवर्ती आज से प्रसाद की सामग्री की खरीदारी और तैयारी करने में लग जाएंगे. छठवर्ती और श्रद्धालु बता रहे हैं कि किस तरह से नियम निष्ठा और पवित्रता का ख्याल महापर्व छठ पर रखा जाता है,

Share This Article