रामनवमी 2022: मुंगेर के बड़ा बजरंगबली मंदिर में लगी भक्तों की भीड़, प्रशासन ने की विशेष सुरक्षा व्यवस्था

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। आज रामनवमी का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। कोरोना की वजह से  2 वर्षों के बाद बिना किसी पाबंदियों के  आज फिर से सामूहिक रूप से रामनवमी त्योहार का आयोजन किया जा रहा है। मंदिरों में आज सुबह से ही भीड़ उमड़ रही है। जहां राम भक्त पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं। मुंगेर के अतिप्राचीन बड़ा बजरंगबली मंदिर में भी लोग सुबह से ही पूजा करने के लिए पहुंच रहे हैं। मंदिर और जिला प्रशासन के द्वारा आज को लेकर विशेष व्यवस्था की गई है। सुबह से ही भक्त मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करने में जुटे हुए है, तो अन्य भक्त भगवान की पूजा अर्चना में जुटे हुए है।

बता दें कि मान्यताओं के अनुसार चैत्र नवमी शुक्ल पक्ष तिथि पर भगवान श्रीराम का जन्म हुआ था। हिंदू धर्म के लोग हर वर्ष चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर भगवान राम के जन्मोत्सव का त्योहार बड़े ही उत्साह के साथ मनाते हैं। कहते हैं रामजी का जन्‍म मध्‍याह्न में हुआ था, तो इसी वजह से रामनवमी का अनुष्‍ठान दोपहर के वक्‍त किया जाता है। नवरात्रि के 9 दिन मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा होती है और सबसे आखिर में रामनवमी मनाई जाती है। इस दिन घरों और मंदिरों में पूरे विधि विधान से भगवान राम और माता सीता की पूजा अर्चना होती है।

मुंगेर से मो.इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article