नालंदा-बिहार शरीफ और राजगीर में महाकुंभ में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़,रेलवे पुलिस स्टेशन पर दिखी मुस्तैद

Patna Desk

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हाल ही में हुई भगदड़ में बिहार के नौ लोगों की दर्दनाक मौत के बाद रेलवे प्रशासन सतर्क हो गया है। तभी तो घटना से सब लेते हुए नालंदा जिले के रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद किया गया है। राजगीर रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस बनारस के लिए रवाना होती है। इस समय प्रयागराज में महाकुंभ स्नान के कारण इस ट्रेन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। प्रतिदिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस ट्रेन से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे हैं।देर रात जब यह ट्रेन बिहार शरीफ रेलवे स्टेशन पहुंची, तो श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।

लोग किसी तरह ट्रेन में चढ़ने की मशक्कत करते नजर आए। हालांकि, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन की भगदड़ से सबक लेते हुए रेलवे प्रशासन और सुरक्षा बलों ने सतर्कता बढ़ा दी है।भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे स्टेशन पर रेल पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है। सुरक्षा बल लगातार भीड़ पर नजर बनाए हुए हैंमहाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने रेलवे प्रशासन और पुलिस की मुस्तैदी की सराहना की। श्रद्धालुओं का कहना है कि भीड़ अधिक होने के बावजूद रेल पुलिस स्थिति को संभालने में पूरी तरह से जुटी हुई है।रेलवे प्रशासन की यह सख्ती और सतर्कता यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में कारगर साबित हो रही है। उम्मीद है कि इसी तरह की व्यवस्था बनाए रखी गई तो किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सकेगा।

Share This Article