मोतिहारी के सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में कावरियों की उमड़ी भीड़, बोल बम के जयकारे के साथ अर्ध रात्रि से कर रहे जलाभिषेक

Patna Desk
जलाभिषेक के लिये सोमेश्वर महादेव मंदिर जाते डाक बम

NEWSPR डेस्क।

 कांवरियों के लिये खुला सोमेश्वर महादेव मंदिर में महादेव का पट : बिहार के काशी कहे जाने वाले पूर्वी चंपारण के मोतिहारी अरेराज मनोकामना पूरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर में कांवड़ियों की भीड़ उमड़ी। कल अनंत चतुर्दशी है। यहां अनंत चतुर्दशी के एक दिन पहले से ही कांवड़ियों की भीड़ लगती है। इस बार भी जलाभिषेक के लिए डाक बम सहित भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है। कावरियां व डाक बम की भीड़ को देखते हुए अनुमंडल प्रशासन व मंदिर प्रबंधन ने प्रथम पूजा के बाद 2 बजे रात्रि में ही जलाभिषेक के लिए गहवर में बसे महादेव का पट खोल दिया। पट खुलते ही हर हर महादेव, बोल बम, ॐ नमः शिवाय के जयकारे के साथ जलाभिषेक कर पूजा अर्चना में श्रद्धालु जुट गये।

जलाभिषेक करने के लिये ट्रैक्टर से आ रहे कांवरियों का जत्था

80 किलोमिटर की पैदल यात्रा कर पहुंच रहे भक्त : मंदिर महंत सह महामंडलेश्वर रविशंकर गिरी ने बताया कि डाकबम व कावरियों के लिए प्रकाश, शुद्ध पेयजल, साफ सफाई , नियंत्रणकक्ष सहित कई व्यवस्था किये गये हैं। वहीं प्रशासन द्वारा 500 से अधिक पुलिस बल ,दण्डाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किया गया है । जिला के देवापुर घाट से जलभरी कर कावरिया, डाकबम 80 किलोमीटर चलकर अरेराज महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर रहे हैं । बेलवाघट से अरेराज शिवनगरी तक हर हर महादेव के जयकारे व गेरुवा वस्त्र से पट गया है। लाखों की संख्या में भादो मास के अंनत चतुर्दशी को लेकर जलाभिषेक के लिये कांवरियों का जत्था 80 किलोमीटर की पैदल यात्रा कर पहुंचे हैं। हज़ारों की संख्या में डाक बम शुक्रवार दोपहर को बेलवाघट संगम से जलभरी कर 80 किलोमीटर की दूरी तय कर अर्ध रात्रि से जलाभिषेक के लिए शिव मंदिर पहुचने लगे हैं।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिये 5 KM तक बैरिकेटिंग : प्रशासन व मंदिर प्रबंधन भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर से लेकर 5 किलोमीटर तक बैरिकेटिंग लगाया गया है। मंदिर परिसर से लेकर पूरे क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक नियंत्रणकक्ष, ड्राप व फिक्स गेट लगाए गए हैं ।वहीं इसबार महिला व पुरुष कावरियों के लिए मंदिर प्रबंधन द्वारा अलग अलग अरघा का व्यवस्था किया गया है । एएसपी अभिनव धीमान ,एसडीओ संजीव कुमार,सीओ पवन कुमार,झा,पुलिस इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार,ओपी थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार मुस्तैद रहकर मेला की कमान संभाले हुए है । चप्पे चप्पे पर सुरक्षा की मुक्कमल व्यवस्था किया गया है । सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर सहित कई जिलों के लाखों भक्त और श्रद्धालु कांवर व डाकबम पहुंचते हैं और मन्नत पूरी होने की कामना के साथ जलाभिषेक करते हैं। यहां पड़ोसी देश नेपाल से भी आनेवाले श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है।

सोमेश्वर महादेव मंदिर में 80 किलोमिटर पैदल चल जलाभिषेक के लिये आ रहे भक्तों की सेवा करते सेवा दल

दर्जनों सेवा शिविर द्वारा किया जा रहा डाक बम की सेवा : शुक्रवार देर शाम से ही डाक बम पथ में,जलपा भवानी सेवा समिति, समाजसेवी ,व्यवसायिक वर्ग,मारवाड़ी सेवा समिति,एमएस मेमोरियल सेवा समिति,नवयुवक सेवा समिति,सनातन ब्राह्मण समाज सेवा समिति सहित संस्थानों डाक बम की सेवा में जुट गए हैं । रातभर सभी सेवा समिति द्वारा डाकबम को गर्म जल ,नींबू पानी,शर्बत ,पैर पर स्प्रेय सहित सेवा किया जा रहा है । बेलवाघट से अरेराज तक 80 किलोमीटर की दूरी बोलबम के जयकारे से भक्तिमय हो गया है । वहीं अरेराज व्यवसायिक संघ द्वारा सेवा शिविर लगाकर भंडारा चलाया जा रहा है । भक्त बेलवाघट से जलभरी कर त्रयोदशी व चतुर्दशी को लाखों की संख्या में कावर यात्रा व डाकबम के द्वारा जलाभीषेक कर मनोकामना पूरक बाबा सोमेश्वरनाथ महादेव को जलाभिषेक कर मंगलकामनाये करते हैं ।

मोतिहारी से धरमेंद्र कुमार की रिपोर्ट… 

Share This Article