चैती दुर्गा पूजा को लेकर मंदिर में अष्टमी पूजा के दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Patna Desk

भागलपुर चैत्र नवरात्र के अष्टमी तिथि के मौके पर भागलपुर आसपास के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा के दर्शन एवं डलिया चढ़ाने के लिए मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी है मंदिर जहां शंख-घंटे की ध्वनि और ढाक के गूंज से गुंजायमान हो रहा हैं वहीं दुर्गासप्तशती के पाठ से पुरे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.

शहर के विभिन्न पूजा पंडालून में मसदी दुर्गामंदिर, नवादा दुर्गा मंदिर, चौक बाजार स्थित नई दुर्गा मंदिर शाहाबाद चौक स्थित दुर्गामंदिर, सहित अन्य मंदिरों में डलिया चढ़ाने सुबह से ही महिलाओं की भीड़ लगी हुई शनिवार को मां दुर्गा देवी के आठवें स्वरूप महागौरी की पूजा-अर्चना कर श्रद्धालुओं ने अपने और अपने परिवार की सुख शांति एवं समृद्धि की कामना की रविवार को मां दुर्गा के नौवें स्वरूप मां सिद्धिधात्री की पूजा होगी.

Share This Article