CRPF जवान ने पैसे की लालच में किया साले का अपहरण, 50 लाख की मांगी थी फिरौती, पुलिस ने बहनोई-महिला समेत पांच को दबोचा

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। नालंदा के हरनौत थाना इलाके से 50 लाख की फिरौती के लिए अपह्रत युवक को पुलिस ने 12 घंटे में सकुशल बरामद करते हुए महिला समेत 5 अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। अपहरण की साजिश कोई और नहीं बल्कि युवक का बहनोई ने रची थी। वह सीआरपीएफ का जवान भी है।

नालंदा एसपी अशोक मिश्रा ने बताया कि हरनौत थाना क्षेत्र के पंचशील मोहल्ला निवासी स्व अवधेश सिंह की पत्नी संजू देवी ने 4 जून को पुलिस को लिखित शिकायत की कि उनके पुत्र शिवम का किसी ने अपहरण कर लिया है। छोड़ने के बदले 50 लाख की मांग कर रहा है। लिखित शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर तुरंत टीम बनाकर छानबीन की गई और युवक को दीपनगर थाना क्षेत्र के साठोपुर से रूबी देवी के घर से सकुशल बरामद कर लिया गया।

इस मामले में युवक के बहनोई और महिला समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। अपहृत की मानें तो उसकी मां ने कुछ जमीन बेची थी। उसी रुपए के लालच में बहनोई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर यह साजिश रची थी। युवक का बहनोई उसे अपने गांव बुलाया और उसके बाद उसे घर के समीप पहुंचा कर लौटने के दौरान कार खराब होने के बहाने बुलाकर अपहरण कर लिया।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article