NEWSPR डेस्क। मुंगेर में बीती देर रात NH 333 पर गंगटा जंगल के चोर पुलवा के पास ट्रक मोटरसाइकिल की टक्कर में पिता पुत्र की मौत हो गई। मृतक बनहरा पंचायत के पड़ेरिया गांव निवासी दिनेश सिंह अपने पुत्र सीआरपीएफ इंस्पेक्टर गुंजन को लाने जमुई स्टेशन गए थे। वहां से लौटते वक्त गंगटा जंगल के चोर पुलवा के पास ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
जिसमें पिता-पुत्र की मौत घटनास्थल पर हो गई। घटना की सूचना पाकर गंगटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची । इधर घटना की सूचना के बाद संपूर्ण गंगटा क्षेत्र में सन्नाटा छा गया। मृतक के गांव पर पड़ेरिया में लोगों के बीच शोक की लहर दौड़ पड़ी है। मृतक गुंजन अहमदाबाद में सीआरपीएफ मे इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत था और छुट्टी लेकर घर आ रहा था। जहां पिता जमुई स्टेशन पर रिसीव कर उसे लाने गए थे।
लौटते वक्त चोर फुलवा के पास पीछे से ट्रक ने उनको टक्कर मार दी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के चाचा ने बताया कि भतीजा गुंजन कल ड्यूटी से घर लौट रहा था। भाई बाइक से उसे लाने जमुई स्टेशन गए थे और वापस लौटने के दौरान गंगटा जंगल में बालू लदे ट्रैक ने पीछे से धक्का मार दिया जिसमे दोनों ट्रैक के अंदर जा घुसे और दोनों की दर्दनाक मौत हो गई।
वहीं इस मामले में गंगटा थाना प्रभारी ने फोन पर बताया की कल रात घटना हुई है। सूचना के बाद हमलोग वहां गए और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया की मृतक सीआरपीएफ में इंस्पेक्टर के पद पर था और आने के क्रम में पिता पुत्र की सदर दुर्घटना में मौत हो गई।उन्होंने बताया की ट्रैक को कब्जे में लेकर उसके जांच की जा रही है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट