पटना | न्यूजPR डेस्क — बिहार में सरकार द्वारा घोषित 125 यूनिट फ्री बिजली योजना का फायदा उठाने की चाहत अब लोगों को भारी पड़ रही है। साइबर ठगों ने इस योजना के नाम पर दो लोगों से लाखों की ठगी कर डाली। मामले को लेकर साइबर थाना में केस दर्ज किया गया है।
ठगों ने खुद को बिजली विभाग का प्रतिनिधि बताकर पीड़ितों को कॉल और व्हाट्सएप मैसेज भेजे। फ्री बिजली का लाभ देने के नाम पर केवल 13 और 20 रुपये की प्रोसेसिंग फीस मांगी गई। लेकिन जैसे ही पीड़ितों ने लिंक पर क्लिक कर ट्रांजैक्शन किया, उनके खाते से लाखों रुपये गायब हो गए।
साइबर थाना डीएसपी सह थानाध्यक्ष नीतीश चन्द्र धारिया ने मामले की पुष्टि करते हुए लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि:
“सरकार की किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए किसी लिंक पर क्लिक करना या अज्ञात एप डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है। ठग अब वाट्सएप, फर्जी मोबाइल एप और मैसेजिंग के जरिए लोगों से संपर्क कर रहे हैं। सावधानी ही सबसे बड़ा बचाव है।”
उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित विभाग या सरकार कभी भी फ्री सुविधा देने के लिए पैसे या प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लेती।
सावधान रहें, ठगों से बचें — ये सावधानियां रखें:
- किसी भी अज्ञात लिंक पर क्लिक न करें।
- फर्जी कॉल, मैसेज या व्हाट्सएप से आए ऑफर पर भरोसा न करें।
- किसी को भी ओटीपी, यूपीआई पिन या बैंक जानकारी न दें।
- अगर ठगी का शिकार हो जाएं तो तुरंत साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।