मुंगेर मे साइबर अपराधी नई-नई तकनीकी से लोगों को शिकार बनाकर साइबर फ्रॉड कर रहे हैं। साइबर थाना में मुफस्सिल थानान्तर्गत शीतलपुर निवासी संजय सिंह के पुत्र प्रशांत कुमार ने 4 लाख 40 हजार रुपए साइबर अपराधियों द्वारा ठगी का लिखित शिकायत दर्ज कराया है। शिकायत में पीड़ित प्रशांत ने बताया कि 3 नवम्बर को उसके इंस्टाग्राम पर पार्ट टाइम जॉब का आफर आया। जिसमें इन्वेस्ट पर प्रति रिब्यू के बदले एक निश्चित एमाउंट देने की बात कही गई। पार्ट टाइम जॉब से प्राफिट लेने वाले लोगों का डेमो भी इंस्टाग्राम पर भेजा गया। डेमो देखकर उसने पार्ट टाइम जॉब से जुड़ने की उत्सुकता जताई। जिसमें 01 हजार रुपया इन्वेस्ट कर होटल एवं रेस्टोरेंट का रिव्यू दिया। प्रथम रिव्यू का टास्क पूरा करने पर उसे 180 रुपया प्राफिट आया। इसके बाद 10 हजार का इन्वेस्ट पर 01 हजार प्राफिट आया। इसके बाद उसे टेलीग्राम का लिंक भेज कर जॉब आईडी दिया गया। वीआईपी मर्चेन्ट एक्टिविटी ग्रुप के नाम से बने टेलीग्राम आईडी में 1500 लोग जुड़े थे। उसने रिव्यू के अनुसार अधिक मुनाफा कमाने के लिए अलग अलग तिथि को अपने और पिता के एकाउंट से 4 लाख 40 हजार रुपया इन्वेस्ट किया।
कुछ दिन तक उसके द्वारा किए गए इन्वेस्टमेंट के बदले कुछ राशि आई। लेकिन उसके बाद राशि आना बंद हो गया और उसे ग्रुप से भी हटा दिया गया। इसके बाद पीड़ित ने 1930 पर साइबर ठगी का ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराया उसके बाद पीड़ित ने साइबर थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराया।साइबर थानाध्यक्ष प्रभात रंजन ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर लिखित शिकायत दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है। ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने पर पीड़ित का 45 हजार रुपया होल्ड हुआ है। थानाध्यक्ष ने लोगों से ऑनलाइन पार्टटाइम जॉब के झांसे में नहीं आने की अपील की है।