दवा दूकान खुलवाने के नाम पर साईबर ठगों ने मुंगेर जिला के एक व्यक्ति से ठगे एक लाख उन्नतीस हजार रुपए

Patna Desk

प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के तहत दवा दूकान खुलवाने के नाम पर साईबर ठगों ने मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के मोहनगंज निवासी कैलाश भगत से एक लाख उन्नतीस हजार रुपए कि ठगी कर ली है।इस मामले मे कैलाश भगत ने बताया कि उसने जनवरी माह में एक दैनिक अखबार मे प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना के तहत दवा दूकान खोलने का विज्ञापन छपा था जिसको देखकर उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था जिसके बाद उन्हें 5 फरबरी को फोन आय कि रजिस्ट्रेशन कराने के लिए आप 4999/= रुपया ऑनलाइन पेमेंट करें जिसके बाद उसने भुगतान कर दिया और इस तरह से कुल सात बार 129000/=(एक लाख उन्नतीस हजार रुपए) ऑनलाइन पेमेंट लेने के बाद कैलाश भगत को कहा गया कि ट्रक से आप का माल भेजा जा रहा है और अचानक से 18 फरबरी कैलाश भगत को एक फोन आता है जिसपर उसे कहा जाता है कि वो ट्रक का ड्राइवर बोल रहा हूं ट्रक पकड़ा गया है उसे छुड़ाने के लिए 50 हजार रुपए लगेंगे जिसपर कैलाश भगत को शक हुआ और उसने पैसा देने से इनकार कर दिया और वो सारे मामले कि पड़ताल करने मुंगेर DIO ऑफिस चला आया और यहां पर उसने सारा मामला बताया जिसके बाद उसे पता चला कि वो साइबर ठगी का शिकार हो गया है।

जिसके बाद उसने इस मामले को लेकर साइबर थाना में लिखित रूप मे शिकायत दर्ज कराई परन्तु इसके बाद भी मामला दर्ज नहीं होने पर उसने 10 मार्च को मुंगेर SP से प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए गुहार लगाई जिसके बाद 19 मार्च को साईबर थाना में 5/25 को प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले के छानबीन मे जुट गई है।इस मामले मे साईबर थाना अध्यक्ष डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया और छानबीन शुरू कर दी गई है फिलहाल जिस खाते मे ऑनलाइन पेमेंट किया गया है उस खाते को फ्रिज करवा दिया गया है साथ ही उन्होंने लोगों से अपील किया कि कोई भी विज्ञापन हो या अन्य मामले हो उसको पहले उसकी सही से जांच पड़ताल करें फिर जाकर कोई कदम उठाएं।

Share This Article