बांका जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए चार शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है। ये अपराधी खुद को जिला शिक्षा पदाधिकारी (DEO) बताकर सरकारी मोबाइल नंबरों और ई-शिक्षा कोष का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों पर सिम कार्ड पोर्टिंग के ज़रिए शिक्षकों को निशाना बनाकर ठगी करने का आरोप है।
पूरा मामला तब सामने आया जब अमरपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय लौसा के प्रधानाध्यापक संजीव कुमार तिवारी ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि कोई अज्ञात व्यक्ति उनके सरकारी नंबर और ई-शिक्षा कोष से जुड़ी जानकारियों का दुरुपयोग कर रहा है और खुद को DEO बताकर धोखाधड़ी की कोशिश कर रहा है।
शिकायत मिलते ही पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा के आदेश पर साइबर थाना प्रभारी अनुपेश नारायण के नेतृत्व में विशेष टीम बनाई गई। इसके बाद बांका साइबर डीआईयू टीम के तकनीकी सहयोग से पटना, नवादा और नालंदा जिलों में छापेमारी की गई और चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इनके पास से पांच मोबाइल फोन और दस विभिन्न कंपनियों के सिम कार्ड भी जब्त किए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
- सैनी कुमार, पिता: जितेन्द्र पासवान, ग्राम: फरासपुर, थाना: चिकसौरा, जिला: नालंदा
- सूरज कुमार, पिता: सिंदर पासवान, ग्राम: फरासपुर
- अभिषेक कुमार, पिता: छोटेलाल पासवान, ग्राम: फरासपुर
- संतोष कुमार, पिता: सुनील पासवान, ग्राम: फरासपुर
पूछताछ में इन सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक ये अपराधी संगठित गिरोह बनाकर काम कर रहे थे और तकनीकी जानकारी का इस्तेमाल कर भोले-भाले शिक्षकों को निशाना बना रहे थे।
इस अभियान में साइबर थाना के अनुपेश नारायण (DSP), ओम प्रकाश, अशोक कुमार, प्रशांत कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, नूर आलम समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे। बांका पुलिस की यह कार्रवाई साइबर अपराधों की रोकथाम की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।