महिला जज को भी नहीं छोड़ा साइबर ठगों ने, उड़ा लिए 1.53 लाख रूपये

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार में साइबर अपराधियों का तांडव लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी साइबर ठगी के शिकार हुए थे। जिसके बाद पुलिसवालों के हाथ पैर फूलने लगे थे. और अब साइबर ठगों ने महिला जज को अपना निशाना बना लिया और उनसे 1.53 लाख से ज्यादा रूपये की ठगी कर ली।

बताया जा रहा है कि हैकरों ने एसबीआई बैंक एकाउंट में सेंध लगाई और 1.53 लाख रूपये उड़ा लिए। मामला सामने आने के बाद है हर कोई हैरत में है। ठगी के बाद सासाराम नगर थाना में कल यानी गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिला व्यवहार न्यायालय की प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी हिमसिखा मिश्रा के साथ ये ठगी हुई है। सूचना मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। रोहतास पुलिस के साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

आपको बता दें कि पिछले दिनों बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी के साथ 90 हज़ार रुपये की ठगी का मामला सामने आया था। इसके बाद आमिर सुबहानी ने तुरंत आर्थिक अपराध कोषांग (इओयू) के एडीजी नैयर हसनैन को सूचना दी थी। बाद में अपराधी पकड़ा गया और उसने ठगे हुए पैसे भी वापस किए थे। इस बार सासाराम की एक महिला जज से ठगी का मामला सामने आया है।

Share This Article