157वें स्थापना दिवस पर साईकल रैली का हुआ आगाज, डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। गया जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रहे है जहाँ गया ज़िले के 157वें स्थापना दिवस पर कई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रमों का आग़ाज़ साईकल रैली से हुआ। सुबह सात बजे शहर के टावर चौक से निकली यह रैली शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई गांधी मैदान पहुंची। पंचायत चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरुक करने की थीम पर आधारित विभिन्न स्कूलों के 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस रैली को डीएम अभिषेक सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस रैली में डीएम के साथ-साथ सिटी एसपी राकेश कुमार, नगर आयुक्त सावन कुमार, ज़िले के कई पदाधिकारीगण और शहर के प्रबुद्ध नागरिक भी शामिल हुए। इस मौके पर डीएम अभिषेक सिंह ने कहा कि आज गया ज़िला का 157वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है।

156 वर्ष पूर्व 1865 में गया ज़िला की स्थापना की गई थी। किया गया था। गया जिला का ऐतिहासिक महत्व है। गयाजी इतिहास के पन्नो में दर्ज है। आज गया जिलावासियों के लिए ऐतिहासिक क्षण है। ग़ौरतलब है कि गया जिला का प्रत्येक वर्ष 3 अक्टूबर को स्थापना दिवस मनाया जाता है।

Share This Article