सिलेंडर विस्फोटों से दहला भागलपुर का नवगछिया, एक के बाद एक 10 से अधिक सिलेंडरों में विस्फोट

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर का नवगछिया बाजार शुक्रवार को गैस सिलेंडरों के धमाके से दहल उठा। एक के बाद एक 10 से अधिक सिलेंडरों में विस्फोट से काफी दूर तक के इलाके में दहशत फैल गई। आग की लपटों में काफी सामान जलकर राख हो गया और पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग घर छोड़कर भाग खड़े हुए। पुलिस प्रशासन की टीम और फायर ब्रिगेड को मौके पर बुलाया गया है। आग को काबू में करने का प्रयास किया जा रहा है।

दरअसल नवगछिया नोनीया पट्टी के रामचंद्र पासवान के घर में अवैध तरीके से रखे गैस सिलेंडर में अचानक ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट में 10 से 12 सिलेंडर तेज आवाज के साथ विस्फोट हो गया । जिससे आसपास के लोग सहम गए। वही पास के तीन से चार घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। ग्रामीणों की माने तो काफी समय से यहां पर अवैध रूप से गैस सिलेंडर रखकर कालाबाजारी की जा रही थी। जिसको लेकर ग्रामीणों ने कई बार आवाज उठाई लेकिन यह धंधा चलता रहा और आज अचानक सिलेंडर में विस्फोट हो गया। बड़ी बात यह रही कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ। वही घटना के बाद पुलिस पदाधिकारी और अनुमंडल पदाधिकारी सहित छः दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में लगाया गया। घंटो प्रयास के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। वही घटनास्थल पर पहुंचे अनुमंडल पदाधिकारी अवैध रूप से चल रहे गैस भंडारण को लेकर करवाई की बात कही है। वही आस पास के लोग घटना से सहमे हुए हैं।

पुलिस अधिकारियों की मानें तो नवगछिया बाजार स्थित नौनियापट्टी के एक घर में अवैध तरीके से गैस सिलेंडरों में रिफिलिंग का काम हो रहा था। इसी दौरान दोपहर करीब तीन बजे कहीं से निकली चिंगारी ने आग का रूप धारण कर लिया और सिलेंडरों में विस्फोट शुरू हो गया। मौके पर मौजूद लोग आग लगते ही भाग खड़े हुए। विस्फोट की आवाज और आग के कारण आसपास के लोगों ने भी अपने घर खाली कर भाग खड़े हुए। जैसे-जैसे विस्फोट की आवाज बढ़ी लोगों में दहशत भी बढ़ती चली गई। एसडीओ और एसडीपीओ घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। पुलिस ने मौके से 63 गैस सिलेंडर जब्त भी किया है। इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस वालों की तैनाती कर दी गई है। आसपास के लोगों के मकानों को नुकसान की बात भी कही जा रही है।

Share This Article