मुंगेर में दबंगों की दबंगई, स्कूल जाने वाली सड़क पर जमाया कब्जा, ग्रामीणों ने थाने में दिया आवेदन

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। देश के बच्चों का भविष्य बनाने के लिए सरकार लगातार नई नई नीति ला रही है । लेकिन मुंगेर ज़िले के बरियारपुर में नौनिहालों के स्कूल जाने पर ग्रहण लग गया है । जहां दबंगों द्वारा जबरन स्कूल जाने वाली सड़क पर जबरन कब्ज़ा किया जा रहा है । इस मामले को लेकर स्कूल के आसपास के ग्रामीण विरोध दर्ज कराने लगे हैं । मुंगेर डीएम नवीन कुमार सिंह द्वारा भी ज़िले से स्कूलों की स्तिथि को सुधारने की पहल की गई है । लेकिन दबंगों को डीएम के निरीक्षण की भी परवाह नही हैं ।

मुंगेर के बरियारपुर थाना क्षेत्र के महदेवा गांव के ग्रामीण द्वारा गांव में बने स्कूल और कुआं तक जाने वाली सड़क पर दबंगों द्वारा कब्ज़ा किये जाने से पीड़ित लोगों ने पुलिस में आवेदन दिया है । ग्रामीणों ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि NH 80 से गांव की तरफ जाने वाली सड़क और कुंआ पर दबंगों द्वारा कब्ज़ा किया जा रहा है । ग्रामीण जब विरोध करते हैं तो अपराधी मारपीट कर हत्या की धमकी देते हैं

ग्रामीणों ने पुलिस को दिए आवेदन में कहा कि बरियारपुर भागलपुर को जोड़ने वाली मुख्य NH 80 से दक्षिण की तरफ जाने वाले एक मात्र रास्ता को जबरन दबंगों ने अतिक्रमण कर लिया है । उसी रास्ते से अंदर की तरफ कन्या प्राथमिक विद्यालय, विषहरी स्थान और स्थानीय ग्रामीणों के घर आने जाने का रास्ता है । इस रास्ते से बच्चे स्कूल जाते हैं लेकिन दबंगों के कब्जे के बाद बहुत परेशानी हो रही है । ग्रामीणो के अनुसार रास्ते के किनारे ही एक कुंआ भी है जिसे सरकारी योजनाओं से मरम्मत किया जाता है । लेकिन दबंग द्वारा इसपर भी कब्ज़ा कर लिया गया है ।

वहीं कन्या प्राथमिक विद्यालय के प्रिंसिपल ने भी कहा कि रास्ता पर दबंगों के कब्जे से काफी परेशानी हो रही है । स्कूल के लिए आने वाले MDM अनाज या अन्य सामानों को स्कूल तक लाने के लिए बहुत परेशानी होती है । सामानों को मुख्य मार्ग NH 80 पर उतार कर अन्य साधन से लाया जाता है।

मुंगेर से सैफ अली की रिपोर्ट…

Share This Article