नालंदाः दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के पुलिस केंद्र के समीप दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। हालांकि जमीन मालिक का कहना है कि यह हमारी पुश्तैनी जमीन होने के बाबजुद स्थानीय राजद नेता सुरेश यादव के द्वारा जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। वहीं जमीन पर सोमवार को स्थानीय नेता ने बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया गया और दोबारा बाउंड्री करने पर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित जमीन मालिक ने बताया कि इनसे जमीन में बाउंड्री देने के एवज में मोटी रकम की मांग की गई है। जब जमीन मालिक ने रंगदारी देने से मना किया तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी है।
वहीं इस मामले में राजद नेता नीतीश कुमार ने अपने ऊपर लगे आरोपो को बेबूनियाद बताया है और साजिश के तहत बदनाम करने की बात कही है। राजद नेता ने कहा कि मुझे फिलहाल इस मामले से कोई लेना देना नही है। मैं सिर्फ इस जमीन का केयरटेकर हूँ। जिसकी जमीन है वही जाने।
वहीं इस मामले में दीपनगर थाना में राजनेता के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं इस मामले को लेकर दीपनगर थानाध्यक्ष शेर सिंह यादव ने बताया कि आवेदन के आधार पर जांच के उपरांत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामला जमीन से जुड़ा है। इसीलिए दोनों पक्षों से मामले में पूछताछ के बाद ही कोई ठोस पहल की जाएगी। बहरहाल दोनों तरफ से इस जमीन पर दावे किए जा रहे हैं। अब देखना यह है कि जांच के बाद किस के दावे की बात सच साबित होती है। इस जमीन को लेकर फिलहाल माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
नालन्दा से ऋषिकेश की रिपोर्ट