पटना में टीवी दुकानदार की दादागिरी, ओरिजिनल का पैसा लेकर थमा दिया नकली टीवी, अब ग्राहक को दे रहा जान मारने की धमकी

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। पटना से एक टीवी दुकानदार की फ्रॉडगिरी की खबर सामने आई है। मामला जक्कनपुर थाना इलाके में करबिगहिया की है। बोरिंग रोड के मोहित कुमार ने करबिगहिया के ‘ग्लोबल इन्फोटेक’ दुकान से एक टीवी खरीदा। ये दुकान वैशाली मार्केट छोटी मस्जिद के पास स्थित है। दुकानदार ने 30 हजार रुपये में सोनी कंपनी का एक टीवी बेचा। जब मोहित टीवी लेकर घर लौटे तो पता चला कि चाइनिज टीवी है। झांसा में लेकर दुकानदार ने उन्हे ठगी का शिकार बना लिया है। दुकान के मालिक दीपक कुमार और धीरज कुमार हैं, जिन्होंने ही ठगी की है।

अब जान मारने की दे रहा धमकी : जब इस बात की जानकारी मोहित को लगी तो उन्होंने दुकानदार को टीवी वापस कर दिया। टीवी दुकानदार ने मोहित को पैसा लौटाने का आश्वासन दिया। हालांकि घटना के एक महीने से अधिक होने के बाद भी दुकानदार ने पैसा नहीं लौटाया। अब दुकानदार दादागिरी पर उतर आया है। उसने साफ शब्दों में कह दिया है कि जो करना है कर लें वो पैसा वापस नहीं करेगा। साथ ही उसने चेतावनी भी दी है कि पैसे के लिये अधिक तंग किये तो जान से मार देंगे। मोहित ने अब मामले को लेकर करबिगहिया थाना में आवेदन दिया है।

Share This Article