NEWSPR डेस्क। भागलपुर में रोती-बिलखती एक महिला जिसके हाथ में डेढ़ साल का बच्चा है। वह अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रही। बार बार पुलिस थाना का चक्कर काट रही। मामला पीरपैंती मिर्जाचौकी सलेमपुर का है। पिरपैंती मिर्जाचौकी सलेमपुर की रहने वाली नीतू देवी दहेज से प्रताड़ित होकर भागलपुर एसएसपी कार्यालय पहुंच गई।
जहां पीड़िता ने गुहार लगाते हुए अपनी आपबीती एसएसपी को सुनाई। एसएसपी बाबुराम ने नजदीकी थाना में जल्द केस दर्ज कराने की बात कही है। पीड़िता नीतू देवी ने बताया कि मेरी शादी 21 दिसंबर 2019 को हुई है और डेढ़ साल का पुत्र भी है। मेरी शादी जयंत मिश्रा के बेटे नितेश कुमार से हुई है। जयंत मिश्रा पेशे से एक वकील हैं। जो साहबगंज कोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं।
उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा कि शादी के समय सिर्फ एक सोने की अंगूठी देकर शादी हो गई परंतु डेढ़ साल बाद मेरे से डेढ़ लाख रुपए दहेज बतौर मांग रहे हैं। मैं दहेज देने में असमर्थ हूं। पैसे नहीं देने के चलते ससुराल वाले हर समय भद्दी भद्दी गालियां देते हैं। मेरे साथ मारपीट करते हैं। वहीं दूसरी ओर पीड़िता ने कहा जब मेरे पति घर में नहीं रहते हैं तो मेरे ससुर मुझे गलत नजरों से देखते हैं। मैंने कई बार इसका विरोध भी किया, परंतु लाज लिहाज को बचाने के लिए कई दफे घर से बाहर भाग जाया करती थी। मैं काफी परेशान हूं इस लिए आज एसएसपी भागलपुर से अपनी गुहार लगाने आई हूं।
रिपोर्ट:- श्यामानंद सिंह भागलपुर