रविवार को पश्चिम बंगाल के नतीजे सबके सामने आ गए। पश्चिम बंगाल में भले ही भाजपा भले हार गई हो लेकिन भाजपा की एक महिला विधायक की जीत खूब चर्चा में है। भाजपा के टिकट पर सालतोरा सीट से चुनाव लड़ने वाली चंदना बाउरी ने टीएमसी के संदीप मंडल को पछाड़ दिया है।
चंदना चर्चा में इसीलिए हैं क्योंकि वो एक बहुत ही साधारण परिवार से आतीं हैं। उनके पति दिहाड़ी मजदूर हैं, संपत्ति के नाम पर उनके पास छोटी सी झोपड़ी है और ₹31,985 की जमापूंजी है। चंदना बाउरी ने अपना नामांकन भरते समय चुनाव आयोग को जो शपथपत्र दिया था उसमें उन्होंने खुद के बैंक खाते में सिर्फ ₹6,335 रुपये होने की बात कही थी, साथ ही न्होंने बताया था कि उनके पति के खाते में महज ₹1,561 रुपये जमा हैं।
भाजपा नेता सुनील देवधर ने ट्वीट कर चंदना बाउरी की अबतक की जमापूंजी की जानकारी दी ।
आपको बता दें चंदना ज्यादा पढ़ी-लिखा भी नहीं हैं। वो बस 12वीं तक ही पढ़ी हैं। इसके बावजूद जनता ने उन पर अपना भरोसा जताया है। साल 2011 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर टीएमसी के स्वप्न बोरी ने सीपीएम के प्रत्यासी को 12 हजार से ज्यादा मतों से हराया था।