पूर्णिया और सीमांचल में एड्स का खतरा बढ़ा: हर महीने दर्ज हो रहे नए मरीज

Patna Desk

पूर्णिया और पूरे सीमांचल क्षेत्र में एचआईवी संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग के लिए यह गंभीर चिंता का विषय बन गया है। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जीएमसीएच) परिसर में स्थापित एआरटी सेंटर के आंकड़े बताते हैं कि हर महीने कोसी सीमांचल से 25-30 नए एचआईवी संक्रमित मरीज दवा के लिए पंजीकृत हो रहे हैं।

बढ़ते संक्रमण के आंकड़े-जीएमसीएच के ओपीडी में एचआईवी जांच के दौरान हर महीने 15-17 नए मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हो रही है। वहीं, एआरटी सेंटर पर दर्ज मरीजों की संख्या पिछले चार वर्षों में तीन गुना बढ़ चुकी है। वर्तमान में इस केंद्र पर लगभग 3,000 से अधिक मरीज इलाज के लिए पंजीकृत हैं।

कैसे फैल रहा है संक्रमण?

चिकित्सकों के अनुसार, एचआईवी संक्रमण मुख्य रूप से इन कारणों से फैल रहा है:संक्रमित रक्त का उपयोग।असुरक्षित यौन संबंध।दूषित सुई और सिरिंज का इस्तेमाल।जागरूकता अभियान के बावजूद चुनौती बरकरारहालांकि सरकारी और गैर-सरकारी संगठनों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाएं लगातार जागरूकता अभियान चला रही हैं, लेकिन इसके बावजूद संक्रमण के मामलों में गिरावट नहीं आ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह समाज के लिए एक गंभीर चेतावनी है और इसे रोकने के लिए व्यापक और ठोस कदम उठाने की जरूरत है।स्वास्थ्य विभाग की चिंतासंक्रमण के बढ़ते मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। विभाग संक्रमण की गति को नियंत्रित करने के लिए रणनीतियां बना रहा है। इसके साथ ही, समुदाय में जागरूकता बढ़ाने और संक्रमित लोगों को इलाज के लिए प्रोत्साहित करने पर जोर दिया जा रहा है।

Share This Article