NEWSPR डेस्क। पटना जिले में कोरोना का संक्रमण कम होने के बाद अब डेंगू फैलने का खतरा पैदा हो गया है। यहां 150 जगहों पर डेंगू का लार्वा मिला है। बारिश के मौसम में मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारियां अपने पैर पसारती है। क्योंकि इस मौसम में मच्छर काफी तादाद में बढ़ जाते हैं। इन बीमारियों से बचने के लिये अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखें। मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिये सभी संभव उपाय करें । तो निस्चित ही आप इन बीमारियों से बच सकते हैं। आइए जानते हैं किस प्रकार आपको सावधानियां बरतना है।
डेंगू के लक्षण
तेज बुखार
सिर, मासंपेशियों व जोड़ों में दर्द
आंखों के पिछले हिस्से में दर्द
कमजोरी की भी शिकायत
भूख न लगना, जी मिचलाना
शरीर पर चक्कते उभर आना
नाक, मुंह, मसूड़े और मल से खून आना
ये बरतें सावधानी
मच्छरदानी लगाकर ही सोएं
फुल आस्तीन के कपड़े पहनें
बुखार आने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें
अपनी मर्जी से दवा न खाएं
जाड़ा लगकर तेज बुखार आने पर डॉक्टर की सलाह पर खून की जांच कराएं
पानी ढंक कर रखें : घर में उपयोग किया जाने वाला पानी भी खुला ना रखें। इस मौसम में पानी भी उबालकर पीएंष जिससे आपको किसी प्रकार की कोई बीमारी का भय नहीं रहेगा।
घर में नमी नहीं आने दें : नमी वाली जगह पर मच्छरों का अधिक प्रकोप रहता है। इसलिये अगर आपके घरों में सीलन पानी का रिसाव आदि कोई समस्या है तो उसे भी ठीक कराएं। ताकि मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके।
कूलर का पानी बदलते रहें : घर और आसपास पानी को जमा न होने दें। कूलर का पानी समय-समय पर बदलते रहें. बाथरूम, किचेन में जल भराव पर ध्यान दें। गमले में पानी भरा न रहने दें। छतों पर टायर आदि को हटा दें।
नीम की पत्तियों का धुआं करें : घर में मच्चरों से बचने के लिये नीम की पत्तियों का धुआं करें। या फिर बाजार में मिलने वाले मच्छर नाशक अगरबत्ती आदि का उपयोग करें। इसी के साथ मच्छरदानी लगाकर सोए।